Jharkhand Vidhan Sabha MLA Manish Jaiswal: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) के चौथे दिन बुधवार को सदन में विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि Hazaribagh के इचाक में भूदान की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों ने दो मीनार बना लिया है।वहां स्कूल है, जहां धार्मिक कार्य हो रहा है। इससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जमीन को समुदाय विशेष के कब्जे से मुक्त कराया जाये। इसपर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विधायक को ये बातें कहना शोभा नहीं देता। इसके बाद थोड़ी देर दोनों में नोकझोंक हुई।
निकाय चुनाव को लेकर नीलकंठ ने सदन में सरकार को घेरा
भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि झारखंड में 2023 में ही जब नगर निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा था तो सरकार ने चुनाव कराने की तैयारी पहले क्यों नहीं की। पिछड़ा वर्ग आयोग पहले क्यों नहीं बनाया गया।
मुंडा ने कहा कि सरकार High Court को भी गुमराह कर रही है। सरकार ने चार महीने पहले कोर्ट में शपथ पत्र दिया है कि छह महीने में निकाय चुनाव कर लेंगे लेकिन ट्रिपल टेस्ट के लिए पिछड़ा आयोग बनने में ही इतनी देर हो गयी।
अब दो महीने में सरकार कैसे चुनाव करायेगी। इस पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अभी छह महीने नहीं हुए हैं। आयोग की रिपोर्ट आने पर सरकार निर्णय लेकर समय पर चुनाव करायेगी।