धनबाद: तेतुलमारी स्थित स्थित नगरी कला के ग्रामीणों की समस्या को लेकर सोमवार को बीसीसीएल एरिया-5 के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्यद्वार पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया।
इसमें बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की गई कि वह आसपास के क्षेत्रों में पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा अविलंब उपलब्ध कराए।
अगर ये मूलभूत सुविधाएं अविलंब उपलब्ध नहीं कराई जाती तो, उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन वार्ता के बाद समस्याओं का निदान करने में असक्षम हुई, तो अनिश्चिकालीन आंदोलन किया जाएगा।
हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण और झारखंड मुक्ति मोर्चा के भी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। जबकि बीसीसीएल की ओर से सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर उपस्थित थे।
धनबाद एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि बीसीसीएल एरिया -5 के महाप्रबंधक से वार्ता के बाद समस्याओं का निदान किया जाएगा।