बरही में विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू का हुआ स्वागत

News Alert
2 Min Read

हजारीबाग: रसोइया धमना पंचायत अंतर्गत छोटकी बरही महावीर स्थान में स्वागत सह सम्मान समारोह (Reception Cum Felicitation Ceremony) का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया गोविंद प्रसाद साहू व संचालन समाजसेवी राजदेव साहू ने किया।

मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरही प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू (Sunil Sahu) उपस्थित हुए, जिनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बुके व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान पंचायत के उप मुखिया वीरेंद्र साहू ने कहा कि पहली बार साहू समाज से बरही प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है, जो काफी गर्व की बात है।

समाज के लोगों को इस सम्मान समारोह के लिए साधुवाद दिया

वही चौपारण से चलकर आए बीरबल साहू ने कहा कि बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव को मैं धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने साहू समाज के इतनी बड़ी आबादी पर ध्यान देने का काम किया है और अपना प्रतिनिधि बनाने का काम बरही में किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए पूरे साहू समाज उनके ऋणी रहेंगे। वही पंचायत के मुखिया गोविंद साहू ने कहा कि काफी गर्व की बात है कि हमारे समाज का बेटा विधायक प्रतिनिधि बना है, समाज का विकास और तीव्र गति से होगा।

वही सुनील साहू ने बरही विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि में पूरी कोशिश करूंगा की हर कार्यों पर मैं खरा उतरू। वही समाज के लोगों को इस सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) के लिए साधुवाद दिया।

भारी संख्या में युवा साथी मौजूद थे

मौके पर मुखिया गोविंद प्रसाद, उप मुखिया वीरेंद्र साहू, अनुमंडलीय साहू समाज के पूर्व युवा अध्यक्ष बीरबल साहू, युवा अनुमंडलीय अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव विकास गुप्ता, सिकंदर साहू, इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता, शिक्षक वीरेंद्र साहू, नितेश कुमार, पूरनदेव साव,युवा नेता मनोज साहू, बीरबल उर्फ सोनू कुमार, सिकंदर कुमार, रोहित साहू, देवराज कुमार, कृष्णा कुमार, चौरंगी कुमार, नौरंगी कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, रामानंद कुमार, मंटू कुमार, राजकुमार, सूरज कुमार आदि भारी संख्या में युवा साथी मौजूद थे।

Share This Article