रांची: विधायक (MLA) सरयू राय (Saryu Rai) ने नई दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान सरयू राय ने राष्ट्रपति को 22 फरवरी से तीन मार्च तक रांची के मोरहाबादी मैदान (Moharabadi Maidan) में लगने वाले पर्यावरण मेला (Environment Fair) का उद्घाटन करने का निमंत्रण (Invitation) दिया।
2018 में उन्होंने ही मेले का उद्घाटन किया था
राष्ट्रपति ने कहा कि फरवरी के कार्यक्रमों को देखने के बाद वे स्वीकृति देने की सूचना देंगी। राष्ट्रपति (President) ने यह भी बताया कि उन्हें स्मरण है कि 2018 में जब पहली बार रांची में पर्यावरण मेला लगा था, तब उन्होंने ही मेले का उद्घाटन (Inauguration) किया था उस वक्त वे झारखंड की राज्यपाल थीं।