RANCHI/रांची :झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक सविता महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
साथ ही मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधिमंडल ने ईचागढ़ क्षेत्र में फिर से खुल रहे बिहार स्पंज आयरन एंड कंपनी में स्थानीय रैयतों एवं विस्थापितों को नौकरी देने, बिजली के खराब ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत या उसे बदलने, बिजली के जर्जर तार और पोल को बदलने, खराब पड़े चापाकल की मरम्मत और हमसादा-दलमा रोड का पक्कीकरण करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में पप्पु वर्मा, काबलू महतो, बुधेस्वर मार्डी, नेताई उरांव, कृष्णा किशोर महतो एवं अन्य शामिल थे।