भागलपुर: जिले में औद्योगिक थाना (Industrial Station) क्षेत्र के LIC कॉलोनी (LIC Colony) के समीप सोमवार को जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी गई।
इस दौरान एक पक्ष के द्वारा 8 से 10 राउंड फायरिंग (Round Firing) भी की गई है। जिसमें रवि नाम के युवक के सिर में गोली लगी है। वहीं चार लोग घायल भी हुए हैं।
घायलों (Injured) में लाल बहादुर सिंह, पत्नी माधुरी, बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त रवि को गोली लगी है।पीड़ित (Victim) का कहना है कि वह अपने जमीन पर कुछ काम कराने गए थे।
इसी क्रम में विधायक (MLA) गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा मारपीट की गई और गोली भी चलाई गई। जिसमें रवि को गोली लगी है।
जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटना को अंजाम दिलवाया गया
गोली लगने से रवि गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical Hospital) में किया जा रहा है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि जबरन विधायक (MLA) के द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटना को अंजाम दिलवाया गया है। जिसमें उनका बेटा खुद मौके पर मौजूद होकर गोली चलाया है और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
बरारी थानाध्यक्ष (Police Chief) ने बताया कि बिग डैडी रेस्टोरेंट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Big Daddy Restaurant Housing Board Colony) एनएच (NH) के समीप लाल बहादुर सिंह अपने जमीन पर निर्माण कराने के लिए गड्ढा खोद रहे थे।
यहां चारदीवारी का निर्माण किया जाना था। उसी को रोकने के लिए विधायक गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल अपने कुछ स्टॉफ दिलीप मंडल, धनंजय यादव एवं अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे से मारपीट किया एवं गोलीबारी भी की।
जिसमें रवि उर्फ शरद यादव को गोली लगी है। अन्य तीन लोग घायल हैं। घायल रवि का इलाज किया जा रहा है।