रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में मतांतरण को लेकर आदिवासियों (Tribals) के दो समूह के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव के हालात हैं, इसी क्रम में आज भीड़ ने यहां के एक चर्च (Church) पर हमला बोल कर जमकर तोड़फोड़ की। सुरक्षा के लिए पहुंचे पुलिस अधीक्षक (Police Officer) पर भी भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के कुछ इलाकों में सर्व आदिवासी समाज (Tribal Society) और धर्मांतरण कर चुके ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति है। एक तरफ जहां धर्मांतरण (Conversion) कर चुके लोग दूसरों पर परेशान करने का आरोप लगाते हैं। दूसरी ओर धर्मांतरण का विरोध करने वालों ने सोमवार को रैली निकाली। उनका आरोप है कि जोर जबरदस्ती और प्रलोभन देकर Conversion कराया जा रहा है।
रैली में शामिल भीड़ अनियंत्रित हो गई और उसने बंगालपारा स्थित चर्च में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की। यहां भारी पुलिस बल (Police Force) था और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (Sadanand Kumar) पर भी हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक हमले में घायल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक के सिर में चोट है
पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं (Reporters) को बताया है कि रैली निकालने वालों से कहा गया था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें, तभी उनमें से कुछ लोग नेतृत्व विहीन हो कर चर्च पहुंच गए और उन्होंने तोड़फोड़ की। पुलिस बल के साथ मैं भी वहां पहुंचा और उन लोगों को समझाइश दी जिस पर वह मान भी गए, इसी बीच किसी ने मुझ पर भी पीछे से हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के सिर में चोट है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दोनों पक्षों को अलग अलग कर दिया गया है।