झारखंड में मॉब लिंचिंग : मजीबुर्रहमान की मौत मामले में चार गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: मॉब लिचिंग मामले में जामा थाना पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव निवासी विपिन कुमार, लकड़दीवानी गांव निवासी केलु दरवे, फड़ासिमल गांव निवासी राजू सिंह और बारापलासी गांव निवासी मदन तत्वा शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई को बाईक चोरी के आरोप में एक वृद्ध व्यक्ति को पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मामले में चार व्यक्ति को हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

घटना के दिन बारापलासी हटिया में बाईक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी थी। इसके बाद जामा पुलिस को उक्त आरोपी को सुपुर्द कर दिया था।

वृद्ध व्यक्ति की पहचान गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट निवासी मजीबुर्रहमान (50) के रूप में हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 10 जुलाई को बारांपलासी हटिया से बाइक चुराकर भागते ग्रामीणों ने मजीबुर्रहमान को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी थी।

सूचना पर जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मजीबुर्रहमान को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जामा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के क्रम में मजबूर रहमान ने दम तोड़ दिया।

Share This Article