रांची: होली (Holi) के दौरान बिजली (Electricity) संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) के लिए अभियंताओं के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैंं।
आम उपभोक्ता (Consumer) बिजली की किसी भी तरह की समस्या आने पर इन नंबरों (Numbers) पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निर्बाध आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
त्योहार के मौके पर जल संकट की स्थिति न हो
वहीं, जल मीनारों, Dam और जल शोधन जैसे बिजली डिवीजन (Electricity Division) में आवश्यकता अनुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि त्योहार के मौके पर जल संकट की स्थिति न हो।