Mobile Numbers Banned from WhatsApp: दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की Company Whatsapp ने एक बड़ा ऐलान किया है।
मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि +91 से शुरू होने वाले 7 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप से बैन कर दिया गया है। यह डेटा जनवरी से लेकर नवंबर 2023 तक का है।
कंपनी ने बताया कि उसने 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच 7,954,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। इसमें से 1,43,000 Account को यूजर्स की तरफ से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले ही सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया।
जनवरी 2024 में जारी मंथली रिपोर्ट में बताया गया था कि व्हाट्सएप ने 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 नवंबर 2023 तक कुल 69,307,254 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।
माना जा रहा है कि सोशल मीडिया कंपनी का प्रतिबंध करने का यह आंकड़ा 7 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा। व्हाट्सएप ने बताया कि जनवरी 2023 में उसने 29 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था।
इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता ही गया। फरवरी में कंपनी ने 45 लाख अकाउंट, मार्च में 47 लाख, अप्रैल में 74 लाख, मई में 65 लाख, जून में 66 लाख, जुलाई में 72 लाख, अगस्त में 74 लाख, सितंबर में 71 लाख, अक्टूबर में 75 लाख और नवंबर में 71 लाख अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए।
इसके अलावा, Whatsapp ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यूजर्स से कोई भी रिपोर्ट मिलने से पहले ही इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
Whatsapp की ओर से जारी मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से लेकर मार्च 2024 यानी इस साल के पहले तीन महीनों में कंपनी की ओर से 22,310,000 यानी करीब 2.23 करोड़ अकाउंट बैन किए गए।
फरवरी 2024 में कंपनी ने 7,628,000 Accounts को बैन किया, जिनमें से 1,424,000 अकाउंट यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट करने के पहले ही कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पहचान लिए गए और सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए। इसी तरह मार्च 2024 में 7,954,000 Account बैन किए गए, जिसमें से 1,430,000 अकाउंट सक्रिय रूप से बैन किए गए।