हजारीबाग : हजारीबाग के सुजाय चौक स्थित असद मोबाइल में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग (Fire) लग गई। जिससे दुकान में पड़ा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
3 घंटे बाद आग बुझी
आग इतनी भीषण थी कि दमकल को उस पर काबू पाने में ढाई से तीन घंटे का वक्त लग गया।
इस संबंध में सदर थाना पुलिस का कहना है कि भुक्तभोगी ने आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से दुकान में आग लगी।