चतरा, चाईबासा समेत 6 जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगेंगे मोबाइल टॉवर

उल्लेखनीय है कि मोबाइल टावर के चालू होने से ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ेगी। इससे कई गांवों को कवरेज प्रदान करने और डिजिटल विभाजन (Digital Divide) को रोकने में मदद मिलेगी

News Desk
1 Min Read

रांची: Chatra, चाईबासा (Chaibasa) समेत छह जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxalite Affected Area) में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) परियोजना के तहत मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) लगाये जाएंगे।

इसको लेकर मंगलवार को ADG अभियान (ADG Campaign) संबंधित जिले के SP के साथ झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) में समीक्षा बैठक करेंगे, जिन जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाये जायेंगे, उसमें चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, सरायकेला, चाईबासा और गढ़वा शामिल हैं।

मोबाइल टावर के चालू होने से ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ेगी

उल्लेखनीय है कि मोबाइल टावर के चालू होने से ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ेगी। इससे कई गांवों को कवरेज प्रदान करने और डिजिटल विभाजन (Digital Divide) को रोकने में मदद मिलेगी।

साथ ही मोबाइल कवरेज इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वामपंथी उग्रवाद से निपटने में गेम चेंजर साबित हो सकता है।

Share This Article