इस देश के यूनिवर्सिटीज में होती है Mock शादी, दूल्हा-दुल्हन और बारात सब होते हैं नकली, Trend कर रहा…

News Aroma Media
4 Min Read

Mock Marriage : America में इन दिनों भारतीय शादी लोगों को काफी लुभा रही है। यहां के कोलंबिया, ऑरेगॉन, न्यूयॉर्क, टेक्सास, स्टैनफोर्ड, टोरंटो जैसी प्रतिष्ठित Universities के स्टूडेंट्स अब Mock शादी आयोजित कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स का कहना है कि भारत में शादी एक उत्सव की तरह होती है। जिसमें लोग हल्दी रस्म, बैंड, बाजा और बारात के साथ लड़की के घर जाते हैं।

फिर दूल्हा और दुल्हन की जयमाला होती है। उसके बाद उनकी शादी होती है। इसलिए हमलोग भी मॉक शादी (Mock Wedding) आयोजित कर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं।

शेरवानी पहने दूल्हा बना Student सजी-धजी घोड़ी पर बारात लेकर निकलता है। Students बाराती बनकर शामिल होते हैं। ढोल पर नाचते हैं।

सब दुल्हन के यहां पहुंचते हैं। चमकती ड्रेस और ज्वेलरी पहनी दुल्हन बनी स्टूडेंट आती है। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठते हैं। सारी रस्में निभाई जाती हैं। स्टूडेंट्स Enjoy करते हैं। खाते-पीते हैं और लौट जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस देश के यूनिवर्सिटीज में होती है Mock शादी, दूल्हा-दुल्हन और बारात सब होते हैं नकली, Trend कर रहा...-Mock marriages are held in the universities of this country, the bride and groom and the wedding procession are all fake, the trend is doing...

South एशियाई स्टूडेंट्स के बीच मॉक शादी का ट्रेंड

पूरे North अमेरिका में दक्षिण एशियाई स्टूडेंट्स (Asian students) के बीच Mock शादी का ट्रेंड बढ़ा है। दूल्हा-दुल्हन ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं, जो कभी मिले भी नहीं होते। वे बस भूमिका निभा रहे होते हैं। कई बार अलग-अलग University के भी होते हैं।

इस देश के यूनिवर्सिटीज में होती है Mock शादी, दूल्हा-दुल्हन और बारात सब होते हैं नकली, Trend कर रहा...-Mock marriages are held in the universities of this country, the bride and groom and the wedding procession are all fake, the trend is doing...

मॉक शादी के लिए कराते हैं नामांकन

ऐसी ही एक शादी में दूल्हा बने Oregon यूनिवर्सिटी के नासिर को जब पता चला कि पाकिस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Pakistan Student Association Columbia University) के साथ मिलकर Mock शादी कर रहा है तो वे दूल्हे के रूप में नामांकन के लिए पहुंच गए।

उन्होंने कहा-लोग एक बार शादी करते हैं। मुझे तो प्रैक्टिस का मौका मिल रहा था। शादी में गोरे दोस्त भी शामिल थे। उन्हें रस्में समझ नहीं आ रही थीं, लेकिन वे उसी जोश से लुत्फ ले रहे थे।

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) की मॉक शादी में तो चार-चार दूल्हा-दुल्हन शामिल होते हैं।

इस देश के यूनिवर्सिटीज में होती है Mock शादी, दूल्हा-दुल्हन और बारात सब होते हैं नकली, Trend कर रहा...-Mock marriages are held in the universities of this country, the bride and groom and the wedding procession are all fake, the trend is doing...

मॉक शादी में 500 स्टूडेंट्स हुए शामिल

New York Institute of Technology की सुमैया मुहित बंगाली स्टूडेंट एसोसिएशन के जरिए मॉक शादी कराती हैं। वे कहती हैं- शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन एक महीने चले सिलेक्शन से चुने।

इसमें भारत, पाक, नेपाल और दक्षिण एशियाई क्षेत्रों के 500 स्टूडेंट्स शामिल हुए। Executive ने सारी रस्मों के बारे में बताया। अब Mock शादी से कैंपस से बाहर के एशियाई लोगों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

इस देश के यूनिवर्सिटीज में होती है Mock शादी, दूल्हा-दुल्हन और बारात सब होते हैं नकली, Trend कर रहा...-Mock marriages are held in the universities of this country, the bride and groom and the wedding procession are all fake, the trend is doing...

यह सालाना जलसा, अमेरिकी कैंपस में South Asia दबदबा

अमेरिका के कई कॉलेजों में अब मॉक शादी सालाना जलसा बन गया है। वेस्टर्न कॉलेज कैंपस की एसो. प्रोफेसर डॉ. अपर्णा कपाड़िया (Asso. Professor Dr. Aparna Kapadia) कहती हैं, इसमें South Asia के विभिन्न क्षेत्रों के स्टूडेंट्स एक-दूजे की संस्कृति के बारे में जानते हैं।

South Asian Students Hold Fake Weddings at North American Colleges - The New York Times

सकारात्मक या नकारात्मक दृष्टि से देखने की बजाय मैं इसे अमेरिका के कैंपस में दक्षिण एशियाई समुदाय (South Asian Community) के दबदबे के रूप में देखती हूं।

TAGGED:
Share This Article