पुरुषों की बेइज्जती कर मॉडल कमाती है लाखों, रात में सिर्फ 2 घंटे करती है काम

News Aroma Media
4 Min Read

लंदन: Britain (ब्रिटेन) की 25 साल की मॉडल जेनिफर लव (Jennifer Love) पुरुषों की बेइज्जती कर लाखों रुपए कमाती है। सुनने में यह अटपटा जरुर लगता है लेकिन ये सच्चाई है।

पुरुषों की बेइज्जती (Humiliation of Men) कर यह मॉडल हर महीने लगभग 7 लाख रुपये कमाती हैं।

इस मॉडल ने बताया कि कैसे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अचानक उनकी जिंदगी ठहर सी गई थी। पैसे की तंगी ने उन्हें घेर लिया था। फिर उनके दोस्त ने अनोखे तरीके से पैसे कमाने का सुझाव दिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में जेनिफर को उसके दोस्तों ने खूबसूत पैरों की फोटोज (Photos) ऑनलाइन बेचने की सलाह दी थी लेकिन इसी बीच उसके कुछ क्लाइंट ने अजीबोगरीब मांग कर डाली।

काफी सुर्खियां बटोर रही Model

यह अजीबोगरीब मांग थी बेइज्जत करने की। शूरू में जेनिफर को यह काम बहुत ही अजीब लगा लेकिन बाद में उसे प्रोफेशन (Profession) के तौर पर अपना लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब वह पुरुषों की बेइज्जती करके पैसे कमाती हैं और हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) वह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

जेनिफर लव ने अपने खूबसूरत पैर के फोटोज के 10 सेकेंड के वीडियो के लिए करीब 4000 रुपये चार्ज करती हैं।

शुरुआत में निजी तौर पर किसी भी क्लाइंट की बेइज्जती करने के 3 मिनट के वीडियो (Video) के लिए करीब 13 हजार रुपये लिए। बाद में जेनिफर ने 1 लाख रुपये तक लिए। इसे ‘पेपिंग’ (Peping) कहा जाता है।

Jennifer Love

पैसे देकर अपना मजाक उड़वाते हैं

‘पेपिग सेशन’ (Peping Session) में लोग पैसे देकर अपना मजाक उड़वाते हैं।

Europe में इसका ट्रेंड (Trend) चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, वेबकॉम मॉडलिंग (Webcom Modeling) बहुत ही खतरनाक प्रोफेशन (Dangerous Profession) है।

जेनिफर लव कभी वेट्रेस का का काम करती थीं। आज पूरे यूके में उनकी चर्चा है।

वह अपने काम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहती हैं, ‘मैं शुक्रवार और शनिवार की रात अपने बेडरूम में जाती हूं। मेक-अप (Makeup) करती हूं। टीवी देखती हूं और अपने क्लाइंट (Client) का इंतजार करती हूं। मुझे उनका मजाक उड़ाना होता है। मैं उन्हें संवेदनशील तरीके से भी कॉल करती हूं।’ जेनिफर के ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को उनके प्रोफेशन से जरा भी ऐतराज नहीं है।

एक बार मिली एक महिला क्लाइंट

वह बताती हैं, ‘ज्यादातर काम वीकेंड (Weekend) पर भी मिलता है। मैं वहीं काम करती हूं, जो मुझे सुविधाजनक लगता है।

एक बार तो एक महिला मेरी क्लाइंट बनी और मैं हैरान रह गई। मुझे इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी।’वह कहती हैं, ‘कई लोग मेरी यह कहते हुए आलोचना करते हैं कि मैं लोगों का फायदा उठा रही हूं और मुझे शर्मिंदा होना चाहिए।’

अपने बचाव में वह कहती हैं, ‘लोग अपनी व्याकुलता को कम करना चाहते हैं और पैसे देकर अगर खुशी हासिल करना चाहते हैं तो इसमें बुरा क्या है। जिस तरह की स्वतंत्रता इस काम में है, मुझे पसंद है।’

TAGGED:
Share This Article