भारत

मोदी सरकार ने पैन कार्ड के नए रूप को दी मंजूरी, अब इसमें QR कोड को…

New form of PAN Card Approved : सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट ने PAN Card के नए रूप को मंजूरी दे दी है। अब इसे ‘PAN 2.0’ कहा जाएगा।

अब PAN कार्ड में QR कोड शामिल होगा, जो डिजिटल रूप से आपके पैन कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा।

कैबिनेट के फैसले की केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने जानकारी दी।

बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी हैं। इस प्रोजेक्ट पर कुल 1,435 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

आम लोगों को क्या मिलेगा फायदा

पैन 2.0 के लागू होने से टैक्सपेयर्स को कई फायदे मिलेंगे। यह नया पैन कार्ड आपके वित्तीय इतिहास और गतिविधियों को एक जगह पर सुरक्षित रखने का कार्य करेगा, जिससे आपको कहीं भी और कभी भी अपनी जानकारी को डिजिटल रूप में एक्सेस करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

बता दें कि भारत में लगभग 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए जा चुके है, जिनमें से 98 फीसदी पैन कार्ड व्यक्तिगत स्तर पर जारी किए गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker