अग्निवीर योजना को बेहतर बनाने पर शिद्दत से आगे बढ़ रही सरकार, तीनों सेनाओं के…

News Update
1 Min Read

Agniveer Yojana : मोदी सरकार ने Agniveer Yojana को और बेहतर तथा आकर्षक बनाने को लेकर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है।

इस योजना की तमाम आलोचनाओं ने सरकार के कान खड़े कर दिए हैं। भविष्य में इस योजना की बेहतरीन को लेकर रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से पूछा है कि क्या वह 25 फीसदी से ज्यादा अग्निवीरों को स्थायी कर पाने में सक्षम हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की शुरुआत की थी, जिसके तहत तीनों सेनाओं में चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की योजना आरंभ हुई थी।

25% से अधिक अग्निवीरों को स्थायी करने पर मंथन

सूत्रों की ओर से यह जानकारी मिल रही है कि तीनों सेनाओं के प्रमुख जल्द इस बारे में सरकार को अपनी राय सौंप सकते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना काल में सेनाओं में भर्ती नहीं होने के कारण तीनों सेनाओं में जवानों के पद रिक्त हैं, इसलिए आने वाले दिनों में 25 फीसदी से ज्यादा अग्निवीरों (Fire warriors) को स्थायी करने पर विचार हो सकता है। हालांकि तीनों सेनाओं के भीतर इस मामले पर अभी गहन परामर्श की प्रक्रिया चल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article