मोदी सरकार ने LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स का बढ़ाया कमीशन, अब 73 रुपये प्रति सिलेंडर

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब सरकार खुदरा मुद्रास्फीति और आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर LPG की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपायों की घोषणा कर रही है

News Aroma Media
2 Min Read

LPG Cylinder Prices : मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) 300 रुपये तक घटा दिए हैं। अब सरकार ने LPG डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन (LPG Distributors’ Commission) पिछले साल मई में तय ₹64.84 से बढ़ाकर ₹73.08 प्रति सिलेंडर कर दिया है।

मोदी सरकार ने LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स का बढ़ाया कमीशन, अब 73 रुपये प्रति सिलेंडर-Modi government increased the commission of LPG distributors, now Rs 73 per cylinder

सरकार एक्शन मोड में

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब सरकार खुदरा मुद्रास्फीति और आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर LPG की कीमतों (LPG prices) पर अंकुश लगाने के उपायों की घोषणा कर रही है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 अक्टूबर को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस पर ₹100 की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दे दी, जिससे 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के लिए कुल सब्सिडी ₹300 हो गई।

इसके अलावा, पिछले महीने कैबिनेट ने LPG की कीमतों (LPG prices) में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती को मंजूरी दी थी। अब ताजा फैसले के बाद उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस के प्रति सिलेंडर ₹603 का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामान्य लोगों के लिए सिलेंडर की कीमत ₹903 है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोदी सरकार ने LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स का बढ़ाया कमीशन, अब 73 रुपये प्रति सिलेंडर-Modi government increased the commission of LPG distributors, now Rs 73 per cylinder

पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा भेजा गया पत्र

पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल विपणन कंपनियों (OMC) को भेजे गए एक पत्र में कहा कि सरकार ने डिस्ट्रिब्यूटर्स के कमीशन (Distributors’ Commissions) को संशोधित कर ₹73.08 प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया है। इसमें इस्टैब्लिशमेंट चार्ज 39.65 रुपये और डिलीवरी जार्च 33.43 रुपये प्रति सिलेंडर शामिल है।

मोदी सरकार ने LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स का बढ़ाया कमीशन, अब 73 रुपये प्रति सिलेंडर-Modi government increased the commission of LPG distributors, now Rs 73 per cylinder

वहीं, सरकार ने 5 किलोग्राम के सिलेंडर पर कमीशन (Cylinder Commission) में इजाफा 36.54 रुपये प्रति 5 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया गया है।

इसमें 19.82 रुपये इस्टैब्लिशमेंट और 16.72 डिलीवरी चार्ज को मंजूरी दी है। पिछले साल मई में मंत्रालय ने 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) के लिए कमीशन 64.84 रुपये तय किया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply