खूंटी: पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में रोज हो रही बढ़ोतरी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ईंधन. टैक्स जीवी मोदी सरकार देश की जनता के लिए अभिशाप बन गई है।
पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में प्रतिदिन अप्रत्याशित वृद्धि कर मोदी सरकार ने देश में हाहाकार मचा दिया है।
लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण देश के गरीब, मजदूर, किसान, गृहिणी सहित सभी वर्ग के लोगों की चौतरफा तकलीफ बढ़ गयी है।
एक मई 2019 से अब तक पेट्रोल की कीमत में 15 रुपये 21 पैसे तथा डीजल की कीमत में पंद्रह रुपए 33 पैसे की बढ़ोतरी कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह दोनों हाथों से जनता की जेब खाली करने और लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने में जुटी है।
आज देश के कई हिस्सों में तो एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये तथा डीजल 90 रुपये से अधिक पहुंच गया है।
इसलिए आम जन मानस कहने लगा है कि मोदी जी का एक ही नारा है हम दो हमारे दो, डीजल 90 पेट्रोल 100।
जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि अप्रत्याशित महंगाई का दंश झेल रहे लोगों की प्रमुख समस्या के निदान के लिए कांग्रेस लगातार संघर्षरत है, लेकिन केंद्र की गूंगी-बहरी मोदी सरकार की तंद्रा नहीं टूट रही।
उन्होंने कहा कि जनता की तकलीफ से अनभिज्ञ सरकार को जगाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर आनेवाले दिनों में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर उससे आम जनता को जोड़ते हुए सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
इसके तहत शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
27 फरवरी को जिला मुख्यालयों में पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।