Akhilesh Yadav on Farmers Protest: समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व CM अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि किसानों के मार्च को रोकने के लिए आंसूगैस का इस्तेमाल, और (सीमाओं पर) कीलें और Barricades लगाना, सब कुछ किया जा रहा है। (केंद्र) सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है। ये (केंद्र) के वहीं लोग हैं जिन्होंने किसानों की आय दौगुनी करने, फसल दर और MSP लागू करने का वादा किया था।
इससे अलावा उन्होंने अपने कहा कि BJP राज में ये है, भला कैसा अमृतकाल। किसानों पर आँसू गैस के गोलों की बौछार। धिक्कार! धिक्कार!! धिक्कार!! वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने की निंदा कर इस कृषकों पर ‘BJP का बर्बर हमला’ करार दिया। CM ममता ने ‘X पर कहा, जब अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने पर किसानों पर आंसू गैस के गोलों से हमला किया जाएगा तब हमारा देश कैसे तरक्की कर सकता है? मैं BJP द्वारा हमारे किसानों पर बर्बर हमले की कड़ी निंदा करती हूं।
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ किसानों ने ट्रैक्टर की मदद से सीमेंट के अवरोधक हटाने का प्रयास किया।
अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड से दूर रहने की अपील के बावजूद, कई युवा पीछे नहीं हटे और Barricade के ऊपर खड़े रहे।
उन्होंने बताया कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोहे का बैरिकेड तोड़कर घग्गर नदी के पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की, तब पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े।