नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के पास बेरोजगारी, महंगाई और यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने को लेकर कोई योजना नहीं है क्योंकि इस सरकार का मतलब सिर्फ ‘पीआर’ है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रुपया अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है, रिकॉर्ड बेरोजगारी और महंगाई है, यूक्रेन में छात्र फंसे हुए हैं, चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, इनको लेकर भारत सरकार के पास कोई योजना नहीं है।’’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का मतलब सिर्फ ‘पीआर’ है।