नई दिल्ली: Surat के एक कोर्ट की ओर से 2019 के मानहानी मामले (Defamation Cases) में दोषी ठहराये जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता समाप्त हो गई है।
अब इस मामले पर कांग्रेस BJP पर हमलावर हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कलाकार से राजनीतिज्ञ बनीं खुशबू सुंदर का 2018 एक Tweet वायरल हो रहा है।
यह Tweet उन्होंने 2018 में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में रहते हुए किया था। फिलहाल खुशबू BJP में हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की सदस्य हैं।
Manmohan Singh ji wanted to bring in an ordinance on SC judgment passed in 2013. @RahulGandhi tore it into pieces. Ironically, his disqualification comes from the same judgment.
#Karma— KhushbuSundar (@khushsundar) March 24, 2023
2018 में खुशबू सुंदर ने मोदी सरनेम पर उठाए थे सवाल
2018 में किए गए एक Tweet में उन्होंने भी Rahul Gandhi की ही तरह मोदी सरनेम (Modi Surname) पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, यहां Modi वहां मोदी जहां देखो मोदी, ले ये क्या?
हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार (Corruption) सरनेम लगा हुआ है…#मोदी मतलब #भ्रष्टाचार… लेट्स चेंज द मीनिंग ऑफ मोदी टू करप्शन…सुट्स बेटर..#नीरव#नमो=करप्शन…”
मोदी जी @narendramodi क्या आप @khushsundar पर भी मान हानि का मुक़दमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएँगे? अब तो वे @BJP4India की सदस्य हैं। देखते हैं। धन्यवाद @zoo_bear @INCIndia @RahulGandhi https://t.co/qIibuycY6n
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) March 25, 2023
कांग्रेस के कई नेताओं ने Tweet का स्क्रीनशॉट साझाकर किये सवाल
Congress के कई नेताओं ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) से इस Tweet का Screenshot साझा किया और सवाल किया कि है क्या अब गुजरात के MLA पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) खुशबू सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे, जो अब BJP में हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हैं।
BJP leader Khushbu Sundar literally said all corrupt have Modi surname…
Will she be charged & convicted? pic.twitter.com/I22vH3xkkM
— Spirit of Congress✋ (@SpiritOfCongres) March 24, 2023
सभी दलों ने फैसले की निंदा की
Rahul Gandhi को शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा (Lok Sabha) से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद (Political Controversy) पैदा हो गया है और सभी विपक्षी दलों ने इस फैसले की निंदा करते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।
कांग्रेस ने राहुल गांधी को Lok Sabha की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन (Nationwide Movement) की घोषणा की है। जबकि पार्टी सूरत की अदालत के आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती देगी।
पुराने Tweet पर खुशबू सुंदर ने नहीं किया कोई कमेंट
खुशबू सुंदर ने अपने पुराने Tweet पर कोई Comment नहीं किया है, न ही उसे डिलीट किया है। राहुल गांधी के Lok Sabha से निलंबन पर BJP नेता ने कहा, ”उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह दुर्भाग्य से MP हैं।
उनके शब्द सच हो गए हैं। कहानी से यही सीख मिलती है कि सकारात्मक (Positive) सोचें। नकारात्मकता आपको कहीं नहीं ले जाती है।
खुशबू ने ट्वीट किया, “मनमोहन सिंह जी (Mr. Manmohan Singh) 2013 में पारित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अध्यादेश लाना चाहते थे। @RahulGandhi इसे टुकड़ों में फाड़ दिया। विडंबना यह है कि उनकी अयोग्यता उसी फैसले के तहत हुई है।”