बंगाल में पीएम-किसान योजना लागू नहीं होने पर मोदी ने ममता को घेरा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम-किसान सम्मान निधि से किसानों को महरूम रखने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार की तीखी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान इस योजना के लाभ से वंचित है क्योंकि प्रदेश सरकार ने आवेदन की जांच की प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले यहां एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना की अगली किस्त के तौर पर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजने के कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

मोदी ने कहा, मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पूरे हिंदुस्तान के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

सभी विचारधारा की सरकारें इससे जुड़ी हैं, लेकिन एक मात्र पश्चिम बंगाल सरकार के कारण वहां के 70 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से इस योजना का पैसा जाने वाला है और इसमें राज्य सरकार का एक कौड़ी का भी खर्चा भी नहीं है फिर भी किसानों को यह योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कई किसानों ने भारत सरकार को इस बात को लेकर चिट्ठी लिखी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आप कल्पना कर सकते हैं कि कितने लाख किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन वहां की राज्य सरकार उसको भी अटका कर बैठी है।

Share This Article