मेदिनीनगर: झालसा के दिशा निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
लोक अदालत में 14 मामले के निस्तारण को लेकर सात पीठों का गठन किया गया था। पीठ में विद्युत विभाग के चार मामले का निस्तारण किया गया और 22 हजार रुपये राजस्व का प्राप्ति हुई।
पीठ चार में आपराधिक मामले का निस्तारण न्यायिक दंडाधिकारी परमानंद उपाध्याय व संतोष कुमार पांडेय अधिवक्ता कर रहे थे। इस पीठ में 10 मामले का निस्तारण किया गया।
उत्पाद विभाग को 37 हजार 500 व वन विभाग को 26 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। शेष पीठों में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।