मेदिनीनगर: प्रखण्ड क्षेत्र के दंगवार ओपी प्रभारी ने सशस्त्र बल के साथ बिहार ले जा रहे अवैध शराब के साथ गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
दंगवार ओपी प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कजरात नावाडीह स्टेशन के पास दोपहर दो बजे एक व्यक्ति के पास से 300 एमएल का 90 बोतल देशी शराब जब्त किया गया।
आरोपित व्यक्ति बिहार राज्य के जिला रोहतास थाना डेहरी ग्राम मोहन बीघा का रहने वाला है। उसने अपना नाम प्रदीप कुमार और पिता का नाम अशोक कुमार श्रीवास्तव बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारावास में भेज दिया है।