छात्रों के अधिकार के प्रति जागरूक कर रहा है अभाविप

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर इकाई के प्रमंडलीय कार्यालय गणपति धर्मशाला में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जनजातीय सह कार्य प्रमुख प्रमोद राउत को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रमोद रावत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित के साथ-साथ पलामू के सभी जनजातीय वर्ग के बीच शानदार काम कर रहा है।

शिक्षा का अलख जगा रहा है और उन्हें अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक कर रहा है। झारखंड प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय ने कहा कि प्रमोद राउत के प्रवास से पलामू के कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा का संचार हुआ है और वह नवीन ऊर्जा के साथ जिले भर में परिषद कार्य को गति देंगे।

परिषद के पलामू जिला प्रमुख प्रो केसी झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शुरू से ही जनजाति समाज के कल्याण और उत्थान के लिए शुरू से ही कार्य करता है।

परिषद के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य विनीत पांडेय ने कहा की प्रमोद रावत के प्रवास से कार्यकर्ताओं को बहुत सीख मिली और कार्यकर्ता उनसे मिले मार्गदर्शन लेकर काम करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article