मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में जिला छात्रा प्रमुख दीक्षा कुमारी की अध्यक्षता में नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में कई त्रुटि आयी है।
कई ऐसे छात्र हैं, जिसका परीक्षा परिणाम अभी तक प्रकाशित नहीं हो सका है।
अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अनियमितता बढ़ती जा रही है। छात्रों के भविष्य अंधकारमय हो गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कदम ना उठाए जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा विभाग में चल रही अनियमितता को अविलंब ठीक करें। अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर मनीष माल्टा,सबा खातून,रंजना कुमारी, विपिन कुमार आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।