मेदिनीनगर: आजसू छात्र संघ संयोजक मंडल की बैठक सोमवार को जिला संयोजक राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में परिषदन भवन मेदनीनगर में हुई।
बैठक में पर्यवेक्षक और आजसू के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि छात्र ही राज्य की भविष्य तय करेगा। साथ ही कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने छात्र आंदोलन से जुडकर झारखण्ड अलग राज्य के आन्दोलन का नेतृत्व किया और पार्टी को बेहतर राजनीतिक दिशा देकर राष्ट्रीय फलक पर पहुंचा दिया।
जिला अध्यक्ष बिकेश शुक्ला ने कहा कि छात्र के आन्दोलन से देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। अब राज्य के नवनिर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
बैठक में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में छात्र विरोधी सिन्डीकेट के फैसले को वापस लेने तक आन्दोलन किया जाने, जिला के सभी प्रखंड में एक माह के अन्दर छात्र संघ का कमिटी गठन करने, विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में नियमित पढाई की व्यवस्था होने, विश्वविद्यालय के शिक्षण सत्र को नियमित कराने पर जोर दिया जाने, विश्वविद्यालय में फैले अनियमितता पर रोक लगाने के लिए आन्दोलन करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक में संयोजक मंडली ने अपने कार्य क्षेत्र का बंटवारा कर संगठन को विस्तार करने का संकल्प लिया। बैठक में संयोजक मंडल के राहुल मिश्रा, विनीत शुक्ला, अभिशेख राज, कमल शुक्ला, मुकेश कुमार पासवान नितीश मिश्रा विद्याभाष्कर तिवारी प्रिंस तिवारी समेर तिवारी शामिल थे।