पलामू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को सुना

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

मेदिनीनगर शहर में स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

प्रधानमंत्री ने बजट को आम जन के अनुकूल और प्रगतिशील करार देते हुए कहा कि सौ साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है।

प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपने संबोधन में कहा कि यह बजट और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य जन के लिए अनेक नए अवसर बनाएगा।

मौके पर भाजपा पलामू जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि कहा कि जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और सहित अन्य नेता जिले के पार्टी कार्यालयों में प्रधानमंत्री का संबोधन को सुना।

- Advertisement -
sikkim-ad

पाठक ने बताया कि भाजपा के सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में पांच और छह फरवरी को संवाददाता सम्मेलन के जरिए बजट के मुख्य बिन्दुओं को रेखांकित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जो सांसद उपरोक्त तारीखों को अपने संसदीय क्षेत्रों में उपस्थित नहीं रह सकेंगे वे 12 और 13 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन के जरिए बजट के मुख्य बिन्दुओं को रेखांकित करेंगे।

Share This Article