मेदिनीनगर: भाकपा पांकी अंचल कमेटी की नांदगांव में रविवार को रामजी भूइंया की अध्यक्षता में बैठक हुई।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि आज कारपोरेट और पूंजीपतियों का विकास तेज़ी से हो रहा है। देश में बड़े लोगों की संपत्ति बढ़ती जा रही है और गरीबों की संपत्ति काटी जा रही है।
भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पांकी अंचल के करार पंचायत अंतर्गत ग्राम नादगाद विकास से कोसों दूर है।
करार पंचायत में सरकार आपके द्वार कैंप लगा लेकिन उस कैंप में किसी व्यक्ति का वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन नहीं बना।
ग्राम नादगाद के विकलांग युवक जोगिंदर भूइंया जो एक पैर से विकलांग है उनका पेंशन भी नही बना।
बैठक में गनौरी भुइयां, राजदेव भूइंया, झबरी देवी,लिला देवी, सबिता देवी,इंदु देवी, बिफन भूइंया, सकेंद्र भुइयां, सुनील भूइंया, ब्रिछ मोची, पचु भुइयां,कलपू मोची,किशुन मोची, होगा देवी , सुनील भूइंया, रामचंद्र भूइंया, रेखा देवी, किस्मतया देवी, बिगन भूइंया सहित कई लोग उपस्थित थे।
अंत में सर्वसम्मति से गनौरी भूइंया को शाखा सचिव एवं सकेंद्र भूइंया को सहायक सचिव बनाया गया।