भाकपा माओवादी का PLGA सप्ताह शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: भाकपा माओवादी संगठन दो से आठ दिसम्बर तक पीएलजीए दिवस मना रहे हैं। ज़िले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनातू में नक्सलियों ने बुधवार की रात को पोस्टर फेंका और पोस्टरबाजी भी की।

नक्सली संगठन पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) का पीएलजीए सप्ताह दो दिसंबर से शुरू है, जो आठ दिसंबर को खत्म होगा।

नक्सलियों ने पलामू जिले के मनातू के चक इलाके में पोस्टरबाजी की है। फेंके गये और चिपकाये गये पोस्टर और बैनर में नक्सलियों ने पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) का गुणगान किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चलें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए इस सुनसान वाली जगहों पर पोस्टरबाजी का अभियान चलाया जाता है।

Share This Article