पलामू में कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मिलेगा 50-50 हजार मुआवजा

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले में कोरोना काल के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सरकार के निर्देश के आलोक में 50 हज़ार रुपये मुआवजे राशि का भुगतान किया जायेगा।

इसके लिये जिले में प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। इस बाबत उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार की शाम को जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को सभी आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के पीड़ित परिवारों से संबंधित अंचल कार्यालय में विहित प्रपत्र में सभी जरूरी कागजातों के साथ अपना आवेदन समर्पित करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि आवेदन के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा संबंधित आवेदन का सत्यापन किया जायेगा इसके बाद जिला स्तर पर गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के बाद मुआवजे की राशि आश्रित के बैंक खाते में भेज दी जायेगी।

मृतक के परिजन या आश्रित सभी विहित प्रपत्र में जरूरी कागजात सहित संबंधित सीओ कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय एवं उपायुक्त कार्यालय में आवेदन समर्पित कर सकतें हैं। इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article