मेदिनीनगर: जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को एमएमसीएच के डेडीकेटेड कोविड वार्ड एवं पीएसए प्लांट का जायजा लिया।
उन्होंने पीएसए प्लांट के प्रेसर, सप्लाई आदि की जांच की। साथ ही पीएसए प्लांट के परिसर में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया। बिजली कटने की स्थिति में जनरेटर को रेडी टू यूज़ की स्थिति में रखने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने कि लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
पिछली बार जहां आईसीयू की बेड संख्या 30 थी अब हमारे पास 75 से अधिक आईसीयू सपोर्टेड बेड तैयार है। एमएमसीएच के अलावा हुसैनाबाद में भी पीएसए प्लांट का अधिष्ठापन कराया गया है।
उन्होंने कहा कि एमएमसीएच के साथ कोविड-19 के इलाज के लिये सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट आर डी नागेश, डॉ अवधेश सिंह, डॉ अनूप, हॉस्पिटल प्रबंधक सुमित, डीडीएम शशिकांत तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।