पलामू में गबन के आरोप में नाजिर पर दर्ज हुई FIR

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में पांकी प्रखंड के तत्कालीन नाजिर सुनील कुमार के द्वारा 713760 रुपये की राशि सरकारी राजकोष में जमा नहीं करने पर उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पांकी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद द्वारा उक्त मामले की जांच कराए जाने पर पता चला कि नाजिर द्वारा उक्त पूरी राशि का गबन कर लिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त से प्राथमिकी दर्ज किए जाने की अनुमति मांगी गई थी, जिसके आलोक में उपायुक्त द्वारा तत्कालीन नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। नाजिर को निलम्बित कर उनपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Share This Article