मेदिनीनगर: गणतंत्र दिवस को लेकर प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा में व्यापक तैयारी की जा रही है।
प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जबकि गढ़वा जिले में इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्य राजकीय समारोह कन्या मध्य विघालय, गढ़वा के मैदान में होगा।
लातेहार जिले के खेल स्टेडियम में लातेहार जिले के लिए जिला स्तरीय मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कोविड के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय रूप से जिला स्तरीय मुख्य समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन एवं झंडोत्तोलन को लेकर तीनों जिले में प्रशासनिक बैठक के बाद आवश्यक तैयारी की जा रही है।
गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास जारी है। मुख्यालय मोदीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास प्रतिदिन हो रहा है। परेड के अभ्यास में 10 प्लाटून नियमित रूप से भाग ले रहे हैं।
इसमें मुख्य रूप से एनसीसी के दो प्लाटून (गिरीवर एवं ब्राह्मण स्कूल के एनसीसी कैडेट), सहायक बल के दो प्लाटून (महिला एवं पुरुष वर्ग), होमगार्ड के जवानों का एक प्लाटून, जैप का एक प्लाटून, जिला पुलिस के दो प्लाटून (महिला एवं पुरुष वर्ग) के साथ -साथ मिशन स्कूल का बैंड पार्टी तथा राष्ट्रीय गान पार्टी भाग ले रहे हैं।
परेड कमांडर सार्जेंट मेजर अनीष मोमित कुजूर, सेकेंड कमांडर सार्जेंट आकाश दीप के नेतृत्व में परेड का अभ्यास चल रहा है।
मुख्य समारोह में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए सभी से मास्क लागाने की अपील की गयी है।
कार्यक्रम स्थल पर मास्क वितरण के साथ-साथ सैनिटाइजर का की व्यवस्था की जायेगी, ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।