मेदिनीनगर: पलामू ज़िला अधिवक्ता संघ कार्यालय परिसर में मंगलवार को राज्य के पूर्व मंत्री और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने भवन निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जिला मुख्यालय में एक सुसज्जित अधिवक्ता भवन की जरूरत है। वे फिलहाल पांच लाख रुपये की अनुशंसा कर रहे हैं।
वे डीडीसी को संबंधित पत्र निर्गत कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि एक सुसज्जित बार भवन का निर्माण कार्य के लिए नक्शा आदि तैयार है, अब अमलीजामा पहनाना है। पूर्व मंत्री ने इसकी शुरुआत कर दी है।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एसएसपी देव, अकबूतनन्द अखौरी, उपाध्यक्ष मंधारी दुबे, संयुक्त सचिव प्रशासन अजय कुमार पांडेय, सह कोषाध्यक्ष रामप्रवेश रजक, कार्यसमिति सदस्य मनमोहन सिंह, वीरेंद्र कुमार तिवारी, ललित कुमार शुक्ला, अश्विनी त्रिपाठी, सत्यप्रकाश दुबे और विद्यासागर नित्यानंद सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।