मेदिनीनगर: यक्ष्मा रोग के बचाव, लक्षण, रोकथाम और राज्य को पूर्ण रोगमुक्त बनाने को लेकर शनिवार को स्थानीय क्षेत्रीय शीत श्रृंखला गृह में जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने सभी से इस कार्य में सहयोग और प्रचार-प्रसार में सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि लगातार दो सप्ताह से खांसी होना, आशु बलगम में खून आना, भूख में कमी, वजन कम होना आदि टीबी के लक्षण हैं। ऐसी स्थिति दिखने पर संबंधित लोग अपनी जांच जरूर करायें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टी.बी. से मुत्यु दर को शून्य व संक्रमण को कम करना है।
डॉ. सिंह ने बताया कि टीबी की जांच एवं उपचार की सुविधा नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में मुफ्त उपलब्ध है।
कार्यशाला में मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरूणा शंकर ने सभी से टीबी उन्मूलन के कार्य में सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि सामूहिक भागीदारी से ही इसका खात्मा संभव है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करूंगी ताकि व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो सके।
साथ ही निगम के बैनर व पोस्टर को भी निगम अपने स्तर से विभिन्न क्षेत्रों में लगवाकर जागरूकता अभियान चलायेगा।