मेदिनीनगर: ज़िले के हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत के लोहबंधा गांव के वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों को पिछले चार माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है, जिससे पेंशनधारी के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है।
बुधवार को पेंशन धारी लाभुक बिगनी कुंवर ने अपनी दर्द बायां करते हुए कहा कि हमन के चार महिना से वृद्धा पेंशन नइखे मिलत, पइसा मिलहलक तो दवाई करवा हली हमन के वृद्धा पेंशन ही जिए के आधार हन, पइसा के अभाव में हमन के हालत ख़राब हनी।
बुजुर्गों को कहना है कि वृद्धा पेंशन मिलने से उन्हें काफी राहत होती थी, लेकिन पिछले चार माह से पेंशन राशि का भुगतान बंद है, इस कारण अब जीवन यापन करने कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर मुनेश्वर परहिया, सीता देवी, बिगनी कुंवर, रामराज भुइंया, कलावती देवी, सैरुन बीबी, झबली देवी, करीमन भुइंया, नजमा बीबी, जिरा देवी, जैमुन बीबी, हसिना बीबी, लाखो देवी, राजमती बीबी, अहमद रसूल अंसारी, चतरगुन भुइंया सहित अधिक संख्या में लोग मौजूद थे।