मेदिनीनगर: सभी थाना और प्रखंड कार्यालय को पत्र निर्गत किया गया है।
इसके अनुसार सावधानी ही एक मात्र बचाओ है। घर परिवार के साथ ही रहें। यह बातें शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह ने दी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ करें। भीड़-भाड़ से बचना है।
वैक्सीन का पूरा डोज लेने वालों को ही होटल, किसी प्रतिष्ठान, मॉल में प्रवेश दिया जाए। इसका सख्ती के साथ अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा सकी है।
एसडीओ ने कहा कि बाहर से जिले में प्रवेश करने वालों का टेस्ट हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
नववर्ष को लेकर सदर एसडीएम ने लोगों से कार्यक्रमों को लेकर लोगों से मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए अपील की। साथ ही लोगों से टीकाकरण में भी सहयोग करने के लिए आगे आने को कहा है।