मेदिनीनगर: 15 से 18 वर्ष उम्र के युवाओं को हर हाल में कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज़ 15 जनवरी तक दे दी जाएगी।
इसके लिए ज़िले में 273 पंचायतों हर घर दस्तक देने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। यह बातें सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में कही।
उन्होंने बताया कि ज़िले में कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर कोविड किट तैयार है। मरीज़ के आने पर तत्काल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन के पास 20 एम्बुलेंस सुरक्षित है।
इसके अलावे निज़ी स्तर से भी समुचित एम्बुलेंस की सेवा है। मरणोपरांत मोक्ष वाहन का संचालन रेड क्रॉस के पास है। सिविल सर्जन ने बताया कि ज़िले में कोरोना न हो उसको लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह तैयार है, जो लोग अभी तक वैक्सीन नही लगवाए हैं उन्हें चिन्हित कर तत्काल दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ज़िले के प्रत्येक प्रखण्ड एक-एक घर जा सर्वे में जुटी हुई है। इस कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे सभी प्राइवेट संस्थानों में एएनएम की छात्राओं को लगाने की तैयारियों में हम युद्ध स्तर पर जुट चुके हैं।
उन्होंने ज़िले में वैक्सीन की स्थिति पर बताया कि प्रथम डोज़ 70 प्रतिशत और द्वितीय डोज़ 46 प्रतिशत हैं। सेकंड डोज़ में प्रतिशत में समयबद्ध इजाफा होता जाएगा।