मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना के बलडीहरी गांव निवासी एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मन्नान खान के घर मे गुरुवार की देर रात चोरों ने उपर के कमरे का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी कर ली। बक्सा गांव के समीप फेक दिया।
भुक्तभोगी ने शुक्रवार को बताया कि जब वह सुबह नमाज के लिए जागे तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो आस पास के लोगों ने पहुंचकर बाहर की कुंडी खोली।
कमरे से बाहर निकलने के बाद सभी कमरों को देखा जहां घर के अन्य सदस्य सो रहे थे और उनके भी दरवाजे बाहर से बंद थे।
उन्होंने ने बताया कि जिस कमरे में कोई नहीं था, उन कमरों में रखा बक्सा गायब है। खोजबीन करने पर गांव के उत्तर नीम आहर के समीप बक्सा और बिखरा हुआ समान मिला।
उन्होंने बताया कि बक्से में रखे उनकी पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण और करीब दस हजार रुपये गायब हैं। उन्होंने आभूषण की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है।