मेदिनीनगर: केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय ने गढ़वा जिला और पलामू जिले के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
यह जानकारी सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार को दी।
उन्होंने कहा कि निम्न स्थान हैं, जिसमें मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति मिल है आदर, लहसुर, बरगढ़, बरकौल, बरवा, बरवाडीह, भंडरिया, बिचका, बिलैतिखेर, बिन्दा, ब्रीजपुर बिरगाॅव,
विश्रामपुर, बुल्का, छपकली, चटाकुड, चैतनटोली, चिनीयाॅ, चुतरू, डेढया, गरबाॅध, होन्हेखुर्द, हुरदाग, जेनेवा, जोन्हीखांड, कचनपुर, कैलानटोला, कथरकला, केतार, खरौंधी, खुरी, खुटीयाॅ, कोदवाॅ,
कोरवाडीह बहरटोली, कुल्ही, कुम्बाखुर्द, कुपा, कुटकु, लोका आगनबारी, मदगडी, मुरखुर, पाल्हे, पंचफेरी, पारों, पाट, पतरा, पलपोल, राजी, रक्सी, रमकण्डा, रामपुर, रनपुरा, संघाली, सींजों, सीरोईकेला,
सिसरी, सोहबरिया, सुण्डी, तेनार, उदयपुर, और पलामू जिला अंतर्गत ग्राम अपटी, बेडमा, बीसरावं, बुढ़ीवीर, चेतमा, डुमरी, गवाही, कसमार, कुन्दीलपुर, मितर,
पंसा, पूर्णाडीह, रजखेता, रामगढ़, रोल, रूद, तीसीबार, ओडनार आदि शामिल हैं। सांसद ने कहा कि इसकी निविदा की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही उपरोक्त स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किया जाएगा।