झारखंड : JTET आयोजन की मांग को लेकर आमरण अनशन करेंगे बीएड-डीएलएड पास अभ्यर्थी

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर : जेटेट आयोजन के लिए राज्य भर के पांच लाख से अधिक बीएड-डीएलएड पास अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं।

इसे लेकर बुधवार को जिले के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक हुई। राज्य भर के अभ्यर्थियों ने लाचार होकर रांची में आमरण अनशन करने की योजना बनायी है।

अभ्यर्थी आनंद कुमार ने कहा, “हमलोगों ने विधानसभा के समक्ष शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। राज्य भर में विधायकों को ज्ञापन देकर अविलंब राज्य सरकार से जेटेट आयोजन की मांग की, लेकिन राज्य सरकार ने हर बार हमारी मांगों को अनसुना करने का काम किया है।

जेटेट का आयोजन एनसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार को प्रत्येक वर्ष करना होता है, लेकिन राज्य में लगातार पिछले पांच वर्षों से नहीं हुआ है।”

साकेत कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 26 हजार सीटों पर प्राथमिक शिक्षकों की बहाली करना चाहती है और इस बहाली में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को जेटेट पास भी होना होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चूंकि बीएड और डीएलएड पास अभ्यर्थी पिछले पांच वर्षों से जेटेट का इंतजार कर रहे हैं और अगर इस बहाली के पहले जेटेट का आयोजन नहीं किया जाता है, तो राज्य के पांच लाख से भी अधिक बीएड-डीएलएड पास अभ्यर्थी इस बहाली में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे।

इसलिए अब राज्य भर के अभ्यर्थियों ने लाचार होकर रांची में आमरण अनशन करने की योजना बनायी है। जल्द ही आमरण अनशन आरंभ करने की तिथि पर राज्य भर के अभ्यर्थी विचार करेंगे।

Share This Article