झारखंड : यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द करने का जारी हुआ निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली।

डीटीओ ने बताया कि अगस्त से लेकर अक्टूबर तक जिले में कुल 50 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 30 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 62 लोग घायल हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाया जाये इस पर चर्चा की। उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की भी समीक्षा की बताया गया कि तीन हिट एंड रन मामलों के निष्पादन के लिए बीमा कंपनी को फारवर्ड कर दिया गया है।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जिले के एक्सीडेंट प्रोन एरिया में एंबुलेंस एवं नजदीकी अस्पताल की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट प्रोन एरिया यथा सुल्तानी घाटी और दुबियाखाड़ में एंबुलेंस का डेटल्स एवं उस स्थान से नजदीक अस्पताल कौन सा है एवं इसके कितनी दूरी है यह अंकित होना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोग इसका लाभ उठा सकें।

उपायुक्त ने एनएच एवं एसएच पर अवस्थित गड्ढों को अविलंब रूप से भरने को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा डीसी ने मेदनीनगर व पांकी मुख्य पथ के निर्माण से संबंधित जानकारी ली।

बताया गया कि टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है जल्द ही वर्क आर्डर दिया जायेगा। उपायुक्त ने परिवहन पदाधिकारी को लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस रद्द करने की बात कही।

Share This Article