मेदिनीनगर: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के जोनल कमांडर भवानी भुइयां ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।
उसका क्षेत्र लातेहार और गढ़वा था और कई उग्रवादी घटनाओं में उसकी संलिप्तता थी।
पुलिस के समक्ष भवानी भुइयां ने अत्याधुनिक राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है। भवानी भुइयां के आत्मसमर्पण के बाद उसने पुलिस को संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
इस टॉप उग्रवादी को जल्द ही एक समारोह आयोजित कर आधिकारिक तौर पर आत्मसमर्पण कराया जाएगा और आत्मसमर्पण नीति का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
खबर लिखे जाने तक बताए गए महत्वपूर्ण ठिकानों पर पुलिस छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।