मेदिनीनगर: करोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पलामू सिविल कोर्ट में अब 15 जनवरी तक एक दिन फिजिकल मोड में और एक दिन वर्चुअल मोड़ में सुनवाई होगी।
इस संबंध में पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
विदित हो कि इसके पूर्व झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य सहित राज्य के सभी निचली अदालतों में 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई करने की अधिसूचना जारी की है।
इसी आदेश के आलोक में पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने एक दिन वर्चुअल मोड में व एक दिन फिजिकल मॉड में सुनवाई का आदेश जारी किया है।
उन्होंने इसके लिए रोस्टर जारी किया है। वर्चुअल मोड़ पर सुनवाई पहले की तरह ही होगी।
सभी सुनवाई शॉपिंग गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी। इसका पालन करना न्यायिक पदाधिकारियों के साथ वकीलों को भी करना है।