मेदिनीनगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 18 दिसम्बर को 11:30 बजे से व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन होगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के निर्देशानुसार लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है। लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए सात पीठों का गठन किया गया है।
प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता छाया सिंह करेंगे। पीठ दो में एमएसीटी और विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार करेंगे।
पीठ तीन में सिविल मामले का निस्तारण संजय सिंह यादव सिविल जज सीनियर डिवीजन तीन और अधिवक्ता हुसैन वारिस करेंगे।
पीठ चार में आपराधिक मामले का निस्तारण न्यायिक दंडाधिकारी परमानंद उपाध्याय और संतोष कुमार पांडेय अधिवक्ता करेंगे। पीठ पांच में प्री लिटीगेशन के मामले का निस्तारण एम जेड तारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और अधिवक्ता सतीश कुमार दुबे करेंगे।
पीठ छह में रेलवे से सम्बंधित मामले का निस्तारण रेलवे जे एम मनोज कुमार एयर अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा करेंगे।
पीठ सात में एक्सक्यूटीव व रेवेन्यू से सम्बंधित मामले का निस्तारण कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद राम और अधिवक्ता वीणा मिश्रा करेंगे। साथ ही एक हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसमें अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा व पीएलवी मुनेश्वर राम लोगों को सहयोग करेंगे।