मेदिनीनगर: वीर शहीदों के पावन स्मृति में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 दिसंबर अपराह्न 1:00 बजे पुलिस स्टेडियम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे।
उद्घाटन सत्र में सबसे पहले वीर शहीद के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य से किया जाएगा।
टूर्नामेंट आयोजन समिति ने बताया कि उद्घाटन मैच कोलकाता एफसी बनाम बोकारो सेल अकेडमी के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में है।शहीद स्मारक में भी रंगीन लाइट से भव्य सजावट की गई है। तोरण द्वार फ्लैक्स बैनर होर्डिंग से मैदान को आकर्षक रूप दिया जा रहा है।