मेदिनीनगर: ज़िले में लकड़ी माफिया की बढ़ती सक्रियता को देखते हुये पुलिस ने एक अभियान चलाया है। इस कारोबार में लगे सफेदपोश की सांठगांठ नक्सलियों की सूचना पुलिस को है।
गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक के. विजय शंकर, सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार और टीओपी-3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में एक कार्रवाई करते हुए मेदिनीनगर शहर से सटे हुये ग्राम सिंगरा (टिकुलिया) के पास से अवैध खैर की लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है।
उक्त ट्रक में लकड़ियों का बोटा काट कर रखा गया है। पुलिस ने एक आरोपित भानु प्रताप सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ के अनुसार अवैध कारोबार में लगे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ज़िले के सभी सिमाना क्षेत्रों में चेकिंग को बढ़ा दिया गया है ताकि तस्कर ज़िले से बाहर भाग नहीं सकें।