मेदिनीनगर: जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटक स्थल भीम बैराज पर शनिवार को पिकनिक मनाने आये धीरेन्द्र कुमार (23) की डूबने से मौत हो गयी। शव को गोताखोरों की मदद से काफी मुश्किल से निकला गया।
मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल से युवक का वस्त्र और चप्पल को बरामद किया है।
थाना प्रभारी अजय केरकेट्टा और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रविरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक धीरेन्द्र कुमार उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदुमा गांव का निवासी था।