मेदिनीनगर: जिले के सभी इंटर स्टेट बॉडर पर चौबीसों घन्टो बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच करना सुनिश्चित करें।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण एवं कोविड जांच के लिए संयुक्त टीम की प्रतिनियुक्ति करें साथ ही यह सुनिश्चित करें की टीम के सभी सदस्य सेंटर पर ससमय उपस्थित रहें।
सभी यात्रियों का कोविड जांच करें एवं जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लिए हैं उन्हें ऑन स्पॉट वैक्सीन देना सुनिश्चित करें।
बुधवार को उपायुक्त शशि रंजन ने एनआईसी के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सिविल सर्जन, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया।
मौके पर एनआईसी के सभागार में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को कोविड का मरीज मिलने पर संबंधित स्थान को कंटेंटमेंट जोन भी घोषित करने की बात कही।
उन्होंने तीनों एसडीओ को किसी प्रकार के बड़े सार्वजनिक आयोजनों के अनुमति नहीं देने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में एसपी ने सभी सरकारी कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को भी मास्क के साथ ही बाहर निकलने की बात कही।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी फुल्ली वैक्सीनेटेड नहीं है उनका वेतन रोका जाएगा। साथ ही जो पुलिसकर्मी बगैर मास्क के ड्यूटी करते पाये जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।